राममंदिर में श्रृंगार आरती में शामिल हुई  सीतारमण


अयोध्या 09 अक्टूबर  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार सुबह छह बजे अपने परिजनों के साथ राममंदिर में श्रृंगार आरती में शामिल हुई और रामलला का दर्शन पूजन अर्चन किया। 
      अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री का काफिला सुरक्षा घेरे में राममंदिर के लिए रवाना हुआ। रामपथ से होते हुए उनवल क्रॉङ्क्षसग से रंगमहल मंदिर बैरियर पहुंचा जहां क्रासिंग  दो पर उनका स्वागत राममंदिर का प्रबंधन का कार्य देख रहे गोपाल राव ने किया। 
       रामलला के श्रीचरणों में पूजन अर्चन के बाद निर्मला सीतारमण कुबेर टीला पहुंची जहां उन्होंने विधिविधान के साथ कुबेरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया। केंद्रीय वित्त मंत्री की बैठक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय एवं अन्य सदस्यों व निर्माण कार्य में लगी एजेंसियो के प्रमुखों के साथ हुई जिसमें विस्तार से राममंदिर निर्माण के बारे में उनको जानकारी दी गई। उनके साथ प्रदेश के प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। 

#राममंदिर