धर्मपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की सरकारी जालियां बरामद
कसौली (विशाल वर्मा), 18 अक्तूबर - धर्मपुर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान अंश पुत्र राकेश, निवासी गांव सुधार अलकागढ़, तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे दबोचा। आरोपी के कब्जे से तीन लोहे की सरकारी जालियां बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी है।
#धर्मपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
# चोरी की सरकारी जालियां बरामद