राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,PM मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
                                                               
                                    
नई दिल्ली,31 अक्टूबर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के पहले गृह मंत्री और विभिन्न रियासतों को भारत के साथ मिलाकर देश को एकजुट करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 150वीं जयंती है। राष्ट्रपति के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। 
पीएम मोदी ने परेड की सलामी ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड की सलामी ली।गणतंत्र दिवस की तर्ज पर होगी परेड
गुजरात सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर लौह पुरुष को नमन करने के बाद सैन्यकर्मियों की परेड की सलामी लेंगें। समारोह का एक प्रमुख आकर्षण सशस्त्र बलों की गणतंत्र दिवस शैली की परेड है। इसमें सजावटी झांकियां भी शामिल होंगी। परेड के दौरान राज्य की झांकियों सहित 10 झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। गुजरात की झांकी देश को एकजुट करने में सरदार पटेल के अमूल्य योगदान को दर्शाएगी।
अमित शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के सम्मान में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
               
               
               
               
               
               
              