पाकिस्तान ने महिला टीम के मुख्य कोच को बर्खास्त किया
                                                              
                                    
कराची, 4 नवंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल में भारत और श्रीलंका में खेले गए महिला एकदिवसीय विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच मुहम्मद वसीम को बर्खास्त कर दिया है।पाकिस्तान की टीम ने लाहौर में अप्रैल में क्वालीफायर में पहले स्थान पर रहकर विश्व कप में जगह बनाई थी लेकिन वह आईसीसी के टूर्नामेंट में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई तथा आठवें और अंतिम स्थान पर रही। पाकिस्तान ने अपने सभी मैच कोलंबो में खेले। 
फातिमा सना की अगुवाई वाली टीम ने चार मैच गंवाये जबकि तीन मैच बारिश के कारण रद्द कर दिये गये।     पीसीबी ने कहा कि वसीम का अनुबंध विश्व कप के साथ ही समाप्त हो गया था और बोर्ड ने इसे आगे न बढ़ाने तथा उनके स्थान पर नया मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। वसीम को पिछले साल महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।   

