मतदान केंद्र पर जाकर सही व्यक्ति का करें चुनाव- प्रशांत किशोर

सासाराम (बिहार), 11 नवंबर - जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में बदलाव के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए, पलायन बंद करने के लिए और भ्रष्टाचार को बंद करने के लिए हर एक वोट जरूरी है। सिर्फ गांवों में बैठकर बात करने से यह नहीं होगा। मतदान केंद्र पर जाकर सही व्यक्ति का चुनाव करें जिससे बिहार में बेहतरी हो... यह जनता का मौका है। आज अगर आप चूक गए तो आपको आगामी 5 वर्षों तक बद्तर स्थिति में जीना होगा... जाएं और सही व्यक्ति का चुनाव करें। 

#मतदान केंद्र
# चुनाव
# प्रशांत किशोर