गोवा के पुलिस को मैंने खुद अलर्ट किया है: प्रमोद सावंत


पणजी (गोवा): गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिल्ली विस्फोट पर कहा, "इसकी पूरी जांच चल रही है। हमारे गृह मंत्री ने खुद घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया और अस्पताल भी गए। गोवा के पुलिस को मैंने खुद अलर्ट किया है। ताकि इस तरह की घटना गोवा में भी न हो।'

#गोवा