गृह मंत्रालय ने केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी
नई दिल्ली: लाल किले ब्लास्ट केस में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच सौंप दी है। अमित शाह ने मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब हाईलेवल मीटिंग की। इसी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया। दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए विस्फोट के मामले में मंगलवार को यूएपीए के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर छापे मारे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लाल किले के पास जिस कार में सोमवार शाम को विस्फोट हुआ उसके ड्राइवर का कथित तौर पर फरीदाबाद स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध था।
#गृह मंत्रालय

