बेगुनाह लोग अपनी जाने गवाह रहे हैं:उमर अब्दुल्ला

कुलगाम (जम्मू-कश्मीर):जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...दिल्ली में बम नहीं फट रहा तो यहां पर ब्लास्ट हो रहा है। बेगुनाह लोग अपनी जाने गवाह रहे हैं। कल मैं 5 जगहों पर ताज़ियत के लिए गया। आज दो जगह और जा रहा हूं आखिरकार हम तो चाहते हैं कि ये सिलसिला रुके। 30-35 साल में जम्मू-कश्मीर ने बहुत खून खराबा देखा है। हमें कहा गया था कि अब ऐसा नहीं होगा। लेकिन नहीं हुआ और क्यों नहीं हुआ ये आपको उनसे पूछना होगा जो हमारे सुरक्षा के जिम्मेदार है क्योंकि ये जिम्मेदारी हमारे हाथ में है नहीं।"

#बेगुनाह