सीएम योगी और मोहन भागवत ने दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव में लिया हिस्सा
लखनऊ (यूपी), 23 नवंबर - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जनेश्वर मिश्रा पार्क में दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा, "‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ की जब हम बात करते हैं तो श्रीमद् भागवत गीता के 700 श्लोक जिन्हें हर भारत का सनातन धर्मावलंबी जीवन का मंत्र मानकर बड़ी पवित्रता के साथ बड़े आधार भाव के साथ उन्हें आत्मसात करने का प्रयास करता है। वह हम सबके सामने 18 अध्यायों की 700 श्लोकों की श्रीमद् भागवत गीता हर सनातन धर्मावलंबी के सामने आती हुई और एक नई प्रेरणा देती हुई दिखाई देती है। श्रीमद् भागवत गीता धर्म की वास्तविक प्रेरणा है।
#सीएम योगी
# मोहन भागवत

