प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से फ़ोन पर बात की
नई दिल्ली, 1 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से फ़ोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने चक्रवात दितवाह के कारण श्रीलंका में हुई जान-माल की हानि और बड़े पैमाने पर हुई तबाही पर अपनी गहरी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि भारत के लोग इस ज़रूरत के समय में श्रीलंका के लोगों के साथ पूरी एकजुटता और समर्थन में खड़े हैं।
वहीं राष्ट्रपति दिसानायके ने आपदा के बाद भारत की मदद के लिए बहुत शुक्रिया अदा किया और बचाव टीमों और राहत सामग्री को तेज़ी से भेजने के लिए उनकी तारीफ़ की। उन्होंने भारत की समय पर और असरदार मदद के लिए श्रीलंका के लोगों की तरफ़ से भी तारीफ़ की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति दिसानायके को भरोसा दिलाया कि भारत श्रीलंका को चल रहे ऑपरेशन सागर बंधु के तहत लगातार मदद करेगा, जिससे परेशान लोगों को बचाया और राहत दी जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत, अपने विज़न MAHASAGAR और ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ के तौर पर अपनी पहले से बनी जगह के हिसाब से, आने वाले दिनों में श्रीलंका को हर ज़रूरी मदद देता रहेगा, क्योंकि श्रीलंका पुनर्वास की कोशिशें कर रहा है, सार्वजनिक सेवा फिर से शुरू कर रहा है, और प्रभावित इलाकों में रोज़ी-रोटी वापस लाने की दिशा में काम कर रहा है। दोनों नेता करीब संपर्क में रहने पर राज़ी हुए।

