पीएम मोदी से मिलने पहुंचे डेरा बल्लां के संत निरंजन दास, दिया धार्मिक आयोजन का निमंत्रण
नई दिल्ली, 4 दिसंबर - जालंधर में स्तिथ दलित राजनीति का केंद्र डेरा बल्लां के संत निरंजन दास विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने पीएम मोदी को आगामी गुरु रविदास जी महाराज के 650वें गुरुपर्व पर आयोजित किए जा रहे धार्मिक आयोजन में शिरकत करने का निमंत्रण भेंट किया। इस दौरान उनकी लम्बी बातचीत हुई।
इस दौरान जालंधर से विजय सांपला व दिल्ली तरुण चुघ उनके साथ रहे। इस मुलाक़ात व सामने आई तस्वीरों से राजनीतिक गलियारों में बड़ी हलचल आरम्भ हो गई है। इस मुलाक़ात को जहां आगामी गुरु रविदास जी महाराज के 650वें गुरुपर्व पर आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में प्रधानमंत्री की शमूलियत से जोड़ा जा रहा है वहीं राजनीतिक तौर पर दोआबा की राजनीति में 2027 चुनावों में डेरा फैक्टर को एक तरफा करने के लिए दांव भी कहा जा रहा है।
इस मुलाक़ात से जहां भाजपा में हर्ष व उल्लास है वहीं कांग्रेस व आम आदमी पार्टी सहित शिरोमणि अकाली दल भी इसके मायने विशेष ही आंक रहें हैं। बाकी आने वाला समय बताएगा कि धर्म की आड़ में क्या सचमुच राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है।

