सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग के 63वें स्थापना दिवस पर कहा, "यह दिन प्रेरणा का दिन है"
लखनऊ, 6 दिसंबर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग के 63वें स्थापना दिवस पर कहा, "आज भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस भी है। यह दिन प्रेरणा का दिन है। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि हमारी पहचान हमारे परिवार, जाति, क्षेत्र या भाषा से तय नहीं होनी चाहिए। हर भारतीय के मन में यही भावना होनी चाहिए कि जन्म से लेकर अंत तक हमारी पहचान भारतीय के रूप में हो। उत्तर प्रदेश होमगार्ड की स्थापना 6 दिसंबर, 1963 को हुई थी और तभी से यह संगठन अटूट सुरक्षा कवच की तरह उत्तर प्रदेश पुलिस का संबल बना हुआ है।
#सीएम योगी
# उत्तर प्रदेश
# होमगार्ड विभाग
# स्थापना दिवस

