हम सब, पूरे देश के लोग चाहते हैं कि चुनाव बैलेट से हों:अखिलेश यादव


ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हम सब, पूरे देश के लोग चाहते हैं कि चुनाव बैलेट से हों। अगर लोकतंत्र बचाने के लिए कुछ हो सकता है, तो बैलेट से वोटिंग होनी चाहिए। दुनिया के सभी विकसित देश - अमेरिका, जापान, जर्मनी - बैलेट अपना रहे हैं क्योंकि उनके देशों में भी EVM पर सवाल उठे थे। जर्मनी कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर EVM से वोटिंग हुई तो उसे असंवैधानिक माना जाएगा... तो उन्हें (भाजपा) EVM हटाने में क्या दिक्कत है? ... कुंदरकी (उपचुनाव) और मीरापुर चुनाव में पुलिस ने साधारण कपड़े पहनकर वोट डाले। अगर मैं जो कह रहा हूं वह गलत है, तो CCTV जनता को दिखा दें..."

#अखिलेश यादव