तमिलनाडु में टीवीके ने एक्टर विजय को 2026 चुनावों के लिए सीएम उम्मीदवार किया घोषित 

चेन्नई, 11 दिसंबर - तमिलनाडु चुनावों के बढ़ रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच टीवीके ने एक्टर विजय को अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। एक्टर विजय की पार्टी टीवीके ने बिना किसी से गठबंधन किए ही लड़ने का ऐलान किया है। तमिलनाडु में अभी डीएमके की सरकार है। एम के स्टालिन मुख्यमंत्री और उनके बेटी उदयनिधि स्टालिन डिप्टी सीएम हैं। राज्य में डीएमके-कांग्रेस के गठबंधन के खिलाफ बीजेपी ने AIADMK के हाथ मिलाया है। पार्टी ने राज्य में चुनाव एआईएडीएमके की अगुवाई में लड़ने का ऐलान किया है।

#तमिलनाडु
# टीवीके
# एक्टर विजय
# चुनावों