ब्लॉक शेरपुर के फतेहगढ़ पंजग्रायां से अकाली दल ने चुनाव जीता

संगरूर, शेरपुर, 17 दिसंबर (मेघ राज जोशी) - ब्लॉक शेरपुर के फतेहगढ़ पंजग्रायां से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार कुलदीप सिंह कीपा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पर 383 वोटों के अंतर से ब्लॉक समिति का चुनाव जीत लिया है। हलका इंचार्ज जत्थेदार नाथ सिंह हमीदी, यूथ विंग के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट जसप्रीत सिंह जस्सी खेड़ी, सर्कल प्रेसिडेंट जगदेव सिंह विदेशा, डेलीगेट नंबरदार अजीत पाल सिंह पंजग्रायां, नरिंदर सिंह नोकी, दर्शन सिंह बारा और बड़ी संख्या में गांववालों ने कुलदीप सिंह कीपा को बधाई दी।

#फतेहगढ़