अकाली दल के उम्मीदवार सतपाल सिंह सत्ती ब्लॉक समिति ज़ोन थराज से जीते

ठाठी भाई, 17 दिसंबर, 2025 (जगरूप सिंह मठारू) - शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सतपाल सिंह सत्ती बाघा पुराना विधानसभा क्षेत्र के तहत ब्लॉक समिति ज़ोन थराज से जीते हैं। पूर्व चेयरमैन भाई दर्शन सिंह थराज ने खुशी जताते हुए कहा कि सतपाल सिंह सत्ती को कुल 1371 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को 926 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में 733 वोट पड़े। इसके अलावा, किसी भी उम्मीदवार को पसंद न करने वाले वोटरों ने NOTA के लिए 130 वोट डाले, जबकि 95 वोट खारिज हो गए। चुनाव नतीजे आने के बाद अकाली दल के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूर्व चेयरमैन भाई दर्शन सिंह थराज, हलका अध्यक्ष अचरन सिंह थराज, पूर्व सरपंच रणधीर सिंह, सुखजीवन बराड़, हरजीत बराड़, सुखमंदर सिंह, कैप्टन जुगराज सिंह, भोला सिंह बराड़, जसपाल सिंह गोपी, हरपिंदर बराड़, गुरचरण ठट्ठी भाई आदि ने जीतने वाले उम्मीदवार, पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, हलका इंचार्ज जत्थेदार तीरथ सिंह माहला, युवा नेता सुखजीत सिंह माहला को बधाई दी। सतपाल सिंह सत्ती ने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह हलके के विकास और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी लगन से काम करेंगे।

#अकाली दल