झज्जर में दो गैंग के बीच गैंगवार पर DCP क्राइम अमित दहिया का बयान
झज्जर, हरियाणा, 19 दिसंबर - झज्जर में दो गैंग के बीच गैंगवार पर DCP क्राइम अमित दहिया ने कहा, "रोहतक में शाम 5-6 के करीब 2 गैंग के बीच में फायरिंग हुई है। फायरिंग के बाद एक गैंग का सदस्य PGI में भर्ती है और दूसरे गैंग के सदस्य को 2 गोलियां लगी हैं। उनका सदस्य ऑस्कर अस्पताल में भर्ती है। 1 की मृत्यु हो गई और दूसरे का इलाज जारी है।
#झज्जर
# DCP

