बंगाल में BJP की डबल इंजन सरकार चाहिए - PM मोदी
कोलकाता, 20 दिसंबर - राणाघाट के ताहिरपुर नेताजी पार्क में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "पश्चिम बंगाल को भी जंगल राज से आज़ादी मिलनी चाहिए।" खराब विज़िबिलिटी की वजह से उनके हेलीकॉप्टर को ताहिरपुर हेलीपैड पर लैंड करने से रोक दिया गया, जिसकी वजह से उसे कोलकाता एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा।
मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार से तुलना करते हुए कहा, "आज देश तेज़ी से विकास चाहता है। बिहार ने एक बार फिर NDA सरकार को विकास के लिए बड़ा जनादेश दिया है... बिहार ने बंगाल में भी BJP की जीत का रास्ता बनाया है। बिहार ने 'जंगल राज' के राज को ज़ोरदार तरीके से नकारा है। 20 साल बाद भी उन्होंने BJP-NDA को पहले से ज़्यादा सीटें दी हैं। अब हमें पश्चिम बंगाल में 'जंगल राज' से छुटकारा पाना है..."। उन्होंने कहा, "हम बंगाल में डबल इंजन वाली BJP सरकार चाहते हैं जो बंगाल की खोई हुई शान वापस ला सके। आज भी पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट रुके हुए हैं।"

