झबाल,लापता हुए सात साल के नर्सरी क्लास के बच्चे का शव
झबाल, (अमृतसर), 25 दिसंबर (सुखदेव सिंह)- थाना झबाल के गांव जगतपुरा में कल शाम घर से लापता हुए सात साल के नर्सरी क्लास के बच्चे मनराज सिंह का शव गांव में ही एक घर के खाली कमरे में मिला है। इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक बच्चे मनराज सिंह (7 साल) बेटे सतनाम सिंह की मौसी रमनदीप कौर ने बताया कि कल दोपहर करीब तीन बजे उसका सात साल का भतीजा अपने घर पर पतंग उड़ा रहा था, जिसे उनके रिश्ते में लगने वाले चाचा का बेटा घर से ले गया। लेकिन उसके बाद बच्चे का कोई पता नहीं चला।
#झबाल
#लापता

