New Year से पहले Jammu सीमा पर BSF Alert, कोहरे में भी कड़ी निगरानी
जम्मू (जम्मू-कश्मीर), 30 दिसंबर- नए साल के मद्देनज़र जम्मू सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच BSF ने विंटर बॉर्डर मैनेजमेंट रणनीति लागू की है। इसके तहत सीमा पर लगातार गश्त बढ़ाई गई है और थर्मल व हाई-डेफिनिशन कैमरों की मदद से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकी अक्सर कम दृश्यता का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन BSF ने ऐसे किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए जवानों को हाई अलर्ट पर रखा है। अधिकारियों के अनुसार, तकनीक और जमीनी तैनाती के संयोजन से सीमा की सुरक्षा और मजबूत हुई है और किसी भी नापाक मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
#New Year से पहले Jammu सीमा पर BSF Alert
# कोहरे में भी कड़ी निगरानी



