कैबिनेट ने 19,142 करोड़ रुपये के नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट छह-लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को दी मंज़ूरी
नई दिल्ली, 31 दिसंबर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCEA) ने महाराष्ट्र में नासिक, सोलापुर और अक्कलकोट को जोड़ने वाले छह-लेन, एक्सेस-कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है, जिसकी कुल लागत 19,142 करोड़ रुपये है। 374 km लंबे इस प्रोजेक्ट को बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOT) टोल मोड पर डेवलप किया जाएगा और इसका मकसद प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत भारत के इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करते हुए रीजनल और इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है।
प्रस्तावित कॉरिडोर नासिक, अहिल्यानगर और सोलापुर सहित प्रमुख रीजनल हब को कुरनूल से जोड़ेगा। इसे बड़े नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्लान है, जिसमें वधावन पोर्ट इंटरचेंज के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, नासिक में आगरा-मुंबई कॉरिडोर और पंगरी के पास समृद्धि हाईवे शामिल हैं। पूरा होने के बाद, यह कॉरिडोर भारत के पश्चिमी और पूर्वी तटों के बीच आसान कनेक्टिविटी देगा।

