अमृतसर में पुलिस एनकाउंटर: एक बदमाश के पैर में लगी गो.ली, गिरफ्तार

राम तीरथ (अमृतसर), 12 जनवरी (धरविंदर सिंह औलख) - थाना लोपोके के गांव बोपाराय बाज सिंह के अड्डा नूरदी के रहने वाले एक युवक मनी प्रिंस सिंह की जिला तरनतारन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें मनी प्रिंस को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए SPD. आदित्य वालिया ने बताया कि कल कंबो थाने की पुलिस ने एक युवक लवजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में पता चला कि उसका एक साथी मनीप्रिंस लोपोके थाना इलाके में वारदात को अंजाम देने में एक्टिव था, जिसे पुलिस ने नाकाबंदी करके रोका था। इसी दौरान गांव बोपाराय बाज सिंह में पुलिस को एक सफेद डिजायर कार आती दिखी, जिसमें मनीप्रिंस सिंह सवार था। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी भगाने की कोशिश की, इस दौरान उसकी कार सड़क से उतर गई और मनीप्रिंस ने कार से उतरकर पुलिस पर तीन गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली मनीप्रिंस के पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसे घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, एक स्विफ्ट कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

#अमृतसर में पुलिस एनकाउंटर: एक बदमाश के पैर में लगी गो.ली
# गिरफ्तार