जम्मू में “PIA” लिखा पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद, पुलिस ने जांच की शुरू 

जम्मू (रवि शर्मा) - जम्मू के कचरीयाल इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) लिखा एक गुब्बारा बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। बरामद गुब्बारे पर अंग्रेज़ी और उर्दू भाषा में “PIA” लिखा हुआ है। प्रारंभिक तौर पर इसे पाकिस्तान से आया बताया जा रहा है। हालांकि, यह गुब्बारा किन परिस्थितियों में सीमा पार से इस इलाके तक पहुंचा, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां भी यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं इसके पीछे कोई संदिग्ध या शरारती तत्व तो नहीं हैं। फिलहाल इलाके में स्थिति शांत है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

#जम्मू
# गुब्बारा
# पुलिस