अज्ञानता और अहंकार व्यक्ति को नीचे लेकर जाता है - मनीष तिवारी

चंडीगढ़, 19 जनवरी - कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान पर कहा कि अज्ञानता और अहंकार व्यक्ति को नीचे लेकर जाता है। MGNREGA देश में वंचित लोगों को रोजगार देता था। अगर यह स्कीम इतनी ही खराब थी तो केंद्र सरकार इसका बजट क्यों बढ़ाती रही थी। इतनी खराब स्कीम पर आप 90 हजार करोड़ का बजट क्यों खर्च कर रहे थे। कोरोना काल में लोगों के काम MGNREGA ही आई थी। 

#अज्ञानता और अहंकार व्यक्ति को नीचे लेकर जाता है - मनीष तिवारी