दिल्ली में सर्दी का सितम लगातार जारी, ITO में स्मॉग की परत छाई
देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम लगातार जारी है। दिन में धूप हो रही लेकिन सुबह और शाम को गलन जारी है। वहीं पॉल्यूशन लेवल बढ़ने और एक्यूआई में इजाफे ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी हैं। ये वीडियो ITO इलाके से है, जहां घना कोहरा छाया हुआ है।
#दिल्ली

