भुवनेश्वर में भीषण आग लगने से 40 से अधिक दुकानें जलीं
भुवनेश्वर, 20 जनवरी - भुवनेश्वर के ‘यूनिट-1 हाट’ में सोमवार देर रात लगी भीषण आग में 40 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं और लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल के 13 से अधिक वाहन और 80 कर्मियों को घंटों लग गए तथा फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
#भुवनेश्वर
# दुकानें

