जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज्ज ने जालंधर में बेअदबी की घटना की जांच के आदेश दिए

 

अमृतसर, 21 जनवरी (जसवंत सिंह जस) – श्री अकाल तख्त साहिब के एक्टिंग जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज्ज ने जालंधर जिले के महल गांव के गुरुद्वारा साहिब में शरारती तत्वों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र अंगों को फाड़कर की गई बेअदबी का कड़ा नोटिस लिया है और इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 

#श्री अकाल तख्त साहिब