मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं - चरणजीत सिंह चन्नी

चंडीगढ़, 19 जनवरी - पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी किसी से कोई लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं 'मानस की जात सब एक पहचानबो' के गुरुओं की फिलॉसफी को मानता हूं और मैंने किसी भी मीटिंग में किसी जाति कम्युनिटी के बारे में कुछ नहीं कहा है। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मेरे खिलाफ गलत प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है। मैं चमकोर साहिब की धरती का बेटा हूं और मैं किसी जाति कम्युनिटी के खिलाफ कुछ नहीं कह सकता।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी को उन्हें बड़े पद देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैंने इन पदों पर बैठकर लोगों की आवाज उठाई है और पार्लियामेंट में भी मैंने पंजाब और किसानों समेत खेत मजदूरों के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि मैं हर वर्ग की बात करता हूं। उन्होंने कहा कि पंजाब एक गुलदस्ता है और अगर हम इसमें सबको साथ लेकर चलेंगे तो पार्टी भी मजबूत होगी और सरकार भी बनेगी।

#मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं - चरणजीत सिंह चन्नी