भरत रेड्डी मामले को सीबीआई को सौंपे सिद्दारमैया , जनार्दन रेड्डी ने की मांग
बेंगलुरु, 19 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं विधायक जी जनार्दन रेड्डी ने सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से एन भरत रेड्डी मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की।
श्री जनार्दन रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, कल श्री सिद्दारमैया ने खुद कहा था कि जब वह पहले मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने सात मामलों की सीबीआई जांच का आदेश दिए थे, लेकिन सीबीआई ने एक भी मामला नहीं लिया।आप दावा करते हैं कि सात मामले सीबीआई को सौंप दिये थे।अगर आप ईमानदार हैं, तो एन भरत रेड्डी का मामला सीबीआई को क्यों नहीं देते?
#भरत रेड्डी

