राजौरी में भारी बर्फबारी, कोटरंका-बुधल हाईवे पर कई सड़कें बंद
राजौरी (जम्मू कश्मीर), 24 जनवरी - राजौरी के पीरपंजाल क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते कोटरंका–बुधल हाईवे सहित कई सड़कें अस्थायी रूप से बंद पड़ी हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
#राजौरी
# बर्फबारी
# कोटरंका-बुधल हाईवे
# सड़कें

