शिरोमणि कमेटी के सब-ऑफिस में SIT की एक जांच टीम पहुंची 


चंडीगढ़, 29 जनवरी – शिरोमणि कमेटी के सब-ऑफिस में 328 सरूप गायब होने के मामले की जांच कर रही SIT की एक जांच टीम गुरुवार दोपहर करीब 1:52 बजे पहुंच गई है। इस मौके पर SP गुरबंत सिंह की लीडरशिप में जांच टीम कई बैग, फोटोकॉपी और प्रिंटिंग मशीन और दूसरे सामान लेकर पहुंची है। इसके अलावा शिरोमणि कमेटी के प्रेसिडेंट एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी भी पहुंचे हैं। जांच टीम शिरोमणि कमेटी के ऑफिस में घुस गई है और शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों से उनकी बातचीत जारी है। SIT के हेड AIG जगतप्रीत सिंह भी यहां पहुंच गए हैं।

#शिरोमणि कमेटी