अलगाववादी नेताओं के अमेरिकी अधिकारियों से मिलने से जुड़ी रिपोर्ट पर मार्क कार्नी भड़के
ओटावा: कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के अलगाववादी नेताओं के अमेरिकी अधिकारियों से मिलने से जुड़ी रिपोर्ट पर मार्क कार्नी भड़क गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सख्त लहजे में डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि उनकी देश की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ ना किया जाए। कार्नी से उन दावों पर सवाल किया गया था, जिनमें कहा गया है कि अल्बर्टा के अलगाववादियों ने हालिया समय में अमेरिकी अधिकारियों से कई बार मुलाकात की है। इस पर कार्नी ने गुरुवार को यह सख्त टिप्पणी की है।
कनाडा के प्रांतों के प्रीमियर के साथ ओटावा में कार्नी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करेंगे। मैं ट्रंप के साथ अपनी बातचीत में इस बारे में हमेशा साफ रहता हूं। हम मिलकर क्या कर सकते हैं, हम उस पर बात करते हैं।' कार्नी ने कहा कि ट्रंप ने अपनी मुलाकातों के दौरान अल्बर्टा की आजादी का मुद्दा कभी नहीं उठाया।

