2027 चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो गई है- प्रमोद सावंत

पणजी, 31 जनवरी - गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, " राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन दो दिन के गोवा दौरे पर थे कल से लेकर उन्होंने लगातार बैठकें की। आज बूथ में बहुत अच्छा आयोजन था और बूथ कार्यकर्ता को चार्जअप किया। 2027 चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो गई है खासकर हम दोनों जिले के टीम से मिले और MLA, कोर टीम और मंत्रियों से मिले। उनका मार्गदर्शन हमें निष्ठा से काम करने के लिए मिला। मुझे पूरा उम्मीद है कि 2027 के चुनाव में भाजपा 27 के 27 सीटे जीतेंगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आएगी। 

#2027 चुनाव
# प्रमोद सावंत