कुराली पहुंचे पिता-पुत्र के शव

कुराली, 9 जनवरी (तरलोचन सिंह):आस्टे्रलिया में रहने वाले शहर के वार्ड नं. 14 के परिवार के पिता-पुत्र की वहां समुद्र में डूबने कारण मौत हो गई। शहर में दोनों के शव पहुंचने पर शोक की लहर दौड़ गई। देर सायं स्थानीय श्मशानघाट में पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्राप्त की जानकारी अनुसार चन्न लाल वर्मा 7-8 वर्ष से परिवार सहित आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न रह रहा था। पिछली 24 दिसम्बर को क्रिसमस मनाने के लिए चन्न लाल वर्मा परिवार सहित बीच पर गया था। इसी दौरान समुद्र की तेज लहरों ने चन्न वर्मा और उसके पुत्र राहुल वर्मा को अपनी चपेट में ले लिया और अपने साथ खींच कर ले गई  वे दोनों ही समुद्र में डूब गए। 

#कुराली