कुराली बस स्टैंड के सामने सड़क पर धरना 


कुराली , 30 दिसंबर - चंडीगढ़-जालंधर हाईवे पर भी किसानों ने धरना लगाया हुआ  है। इस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। कुराली में किसान संगठन के सदस्य बीच सड़क पर धरना लगाकर बैठे हुए हैं। वहीं मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। हाईवे पर धरने के चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है। किसानों का यह धरना शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

#कुराली