देवबंद में आज महागठबंधन की पहली रैली, एक साथ दिखेंगे मायावती-अखिलेश 

नई दिल्ली, 07 अप्रैल - आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पहली संयुक्त रैली 25 साल बाद सहारनपुर के देवबंद में आज होने जा रही है। तीनों पार्टियों के गठबंधन के बाद लोकसभा चुनाव के लिए यह पहली संयुक्त रैली होगी। देवबंद की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है, जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं। एसपी-बीएसपी और आरएलडी यह चाहते हैं कि इस बार जाट-मुस्लिम एक साथ आएं। बता दें कि यह पहली बार होगा कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक ही मंच पर होंगे।