पीएम मोदी 'मंगलसूत्र' के बारे में झूठ कहकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैंः अशोक गहलोत

जोधपुर, 25 अप्रैल - राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि टोंक में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उससे देश भर के लोग आक्रोशित और चिंतित हैं। जिस तरह से वह (पीएम मोदी) 'मंगलसूत्र' के बारे में बातें कहकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि हम सोना वगैरह सब छीन लेंगे, इन बातों का हमारे घोषणापत्र से कोई संबंध नहीं है और पीएम मोदी को ऐसी भाषाओं का इस्तेमाल करते हुए देखना आश्चर्यजनक है। वह इस गलतफहमी में हैं कि वह जो भी कहते हैं लोग उसे मान लेते हैं चाहे वह सही हो या गलत, लेकिन वह नहीं जानते कि लोग अब ये सब बातें समझते हैं मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता क्योंकि वह (पीएम मोदी) मेरी बातों में हेराफेरी करेंगे जिससे मेरी पार्टी को नुकसान होगा। मुझे चुनाव हारने से ज्यादा चिंता इस बात की है कि देश में क्या होगा। क्या देश में लोकतंत्र कायम रहेगा? ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।