जलियांवाला बाग नरसंहार को लेकर शर्मिंदा हैं हम - ब्रिटिश उच्चायुक्त 

अमृतसर,13 अप्रैल - (सुरिन्दर कोछड, हरमिन्दर सिंह) - जलियांवाला बाग के नरसंहार के शताब्दी समारोह के मौके पर शहीदों को आज प्रातःकाल 7.15 बजे श्रद्धांजलि देने जलियांवाला बाग स्मारक में पहुंचे ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एसक्विथ ने जलियांवाला बाग में ब्रिटिश अधिकारी द्वारा निहत्थे और निर्दोष लोगों की हत्या पर शर्मिंदा व्यक्त की, परन्तु इस नरसंहार के लिए माफी नहीं मांगी। इस मौके पर जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव श्री एसके मुखर्जी भी उनके साथ थे। उच्चायुक्त सर डोमिनिक एसक्विथ ने जलियांवाला बाग की विजिटर बुक पर अपनी भावनाओं को प्रकट करते लिखा -''जलियांवाला बाग में जो कुछ भी 100 वर्ष पहले हुआ वह ब्रिटिश-भारतीय इतिहास का एक बहुत ही शर्मनाक हिस्सा था। उस दौरान जो कुछ हुआ और लोगों को जो भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा, उसके लिए हम उसके लिए शर्मिंदा हैं।''उन्हों ने अपने संदेश में यह भी लिखा कि वह इस बात पर खुशी महसूस करते हैं कि आज यूके और भारत 21वीं सदी में सहयोगात्मक प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध हैं।