जलियांवाला बाग पुलिस छावनी में हुआ तबदील
अमृतसर, 14 सतमबर - (सुरिन्दर कोछड़) - जलियांवाला बाग में नवीनीकरण और सुन्दरीकरण के नाम पर बाग के बीच वाले ऐतिहासिक ढांचों की दिक्ख में फेरबदल के विरोध में राज्य की अलग-अलग जत्थेबंदियों, शहीदों के वारिस और हज़ूरी रागी रोष प्रदर्शन करने 11 बजे पहुंच रहे हैं। इसके मद्देनज़र पुलिस ने बाग की तरफ जाने वाले रास्तों पर रोक लगा दी है और जलियांवाला बाग का वाला रास्ता पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है।