धोनी के बिना उतरे चेन्नई को हैदराबाद ने दी शिकस्त

हैदराबाद, 17 अप्रैल (वार्ता) : करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान (17 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और ओपनरों डेविड वार्नर (50) तथा जानी बेयरस्टो (नाबाद 53) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटी की टीम और गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल-12 के मुकाबले में बुधवार को 6 विकेट से पराजित कर उसका विजय रथ रोक दिया। अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना इस मुकाबले में खेलने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन ही बना पायी। हैदराबाद ने 16.5 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन बनाकर जीत अपने नाम की। चेन्नई की नौ मैचों में यह दूसरी हार है लेकिन वह 14 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। हैदराबाद को आठ मैचों में चौथी जीत हासिल हुई और अब उसके आठ अंक हो गए हैं।  चेन्नई की टीम इस मुकाबले में अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना उतरी और टीम की कप्तानी सुरेश रैना ने संभाली। हालांकि धोनी के न खेलने का असर चेन्नई की बल्लेबाजी पर स़ाफ नजर आया और टीम 132 तक ही पहुंच पायी। चेन्नई की तरफ से ओपनर फाफ डू प्लेसिस ने 31 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाये। शेन वाटसन ने 29 गेंदों में चार चौकों के सहारे 31 रन का योगदान दिया। वाटसन और डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 95 ओवर में 79 रन की शानदार साझेदार की लेकिन बाद के बल्लेबाज रन गति को तेजी नहीं दे पाए। चेन्नई ने इस साझेदारी के टूटने के बाद आखिरी 101 ओवर में मात्र 53 रन जोड़े। हैदराबाद के गेंदबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में काफी सटीक गेंदबाजी की। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने चेन्नई के बल्लेबाजों पर अंकुश लगा दिया और चार ओवर में मात्र 17 रन देकर दो विकेट झटके। खलील अहमद को 22 रन पर एक विकेट, शाहबाज नदीम को 24 रन पर एक विकेट और विश्व कप टीम में चुने गए विजय शंकर को 11 रन पर एक विकेट मिला। कप्तानी संभालने वाले रैना ने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाये जबकि विश्व कप टीम के वैकल्पिक खिलाड़ियों में शामिल किये गए अंबाटी रायुडू ने 21 गेंदों में दो चौकों के सहारे नाबाद 25 रन बनाये। रवींद्र जडेजा 20 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।