रमज़ान में मतदान का समय बदला जाए

चंडीगढ़, 3 मई (एन.एस. परवाना): सुप्रीम कोर्ट के वकील नज़ाम-उल-दीन पाशा ने देश की सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की है जिसमें मांग की गई है कि देश के जिन इलाकों में लोकसभा के चुनावों के लिए मतदान होना अभी बाकी है, वहां रमज़ान के कारण मतदान का समय सुबह 7 बजे की बजाय 5 बजे शुरू किया जाए ताकि करोड़ों मुस्लिम मतदाता आसानी से बाखूबी हिस्सा ले सकें। याचिका में कहा गया है कि इस समय गेहूं सम्भालने का सीजन चल रहा है और कहर की गर्मी पड़ रही है जिस कारण मुस्लिम घर से चलकर वोट डालने से आमतौर पर गुरेज करते हैं। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सेवानिवृत्त चेयरमैन नसीम अहमद के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने इस अपील पर चुनाव आयोग को विचार करने का नोटिस दिया है। सम्भव है कि चुनाव आयोग इस बारे केन्द्र सरकार के साथ भी विचार-विमर्श करे।