गुड़गांव से मेरा पुराना रिश्ता है.:राज बब्बर


 नई दिल्ली, 18 मई - नूंह बस हादसे पर कांग्रेस नेता और गुड़गांव(हरियाणा) लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने कहा, ''बहुत ही दर्दनाक और दुखद घटना है जिसमें कुछ लोग मथुरा-वृंदावन से आ रहे थे और बस में अचानक आग लग गई... 8 से ज्यादा लोगों की जलकर मृत्यु हुई है... मैं घायलों से मिलने अस्पताल जाउंगा।"लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, ''मैं राष्ट्रीय नहीं बल्कि स्थानीय मुद्दों के बारे में सोच रहा हूं। गुड़गांव से मेरा पुराना रिश्ता है. जो लोग दिल्ली से आते हैं, उन्हें नहीं पता कि अंदरूनी इलाकों में यह जगह बहुत ही पिछड़ी हुई है... मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से या किसी पार्टी से नहीं बल्कि मेरी लड़ाई यहां की समस्याओं से है..."
 

#गुड़गांव