सोनीपत में भी खिला कमल , राजीव जैन बने मेयर
सोनीपत , 12 मार्च -सोनीपत में बीजेपी के राजीव जैन ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के कमल दीवान को 34749 वोटों से हराया। राजीव जैन को 57858 वोट मिले, जबकि कमल दीवान को 23209 वोट मिले। सोनीपत में बीएसपी के धर्मवीर 1424 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
#सोनीपत