मेरे पूरे वक्तव्य को सुने बिना ही कांग्रेस नेता सदन से उठकर चले गए- नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 22 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह शीतकालीन सत्र विशेष रूप से कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव और फिर हमारा जवाब पूरा नहीं सुने बिना ही सदन से वॉकआउट कर जाने, निकल जाने के लिए याद किया जाएगा। हम भी हैरान थे कि कांग्रेस पार्टी, एक पूर्ण बहुमत की सरकार, हरियाणा प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की भावनाओं की, उनके आशीर्वाद की, उनके द्वारा चुनी हुई सरकार के खिलाफ बिना किसी गंभीर आरोप के अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। ये कांग्रेस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। हमने इस प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्ष को पूरा समय दिया, उनकी बात को सुना लेकिन जब हमने जवाब दिया तो उनमें सच सुनने का सब्र दिखाई नहीं दिया। यही नहीं मेरे पूरे वक्तव्य को सुने बिना ही कांग्रेस नेता सदन से उठकर चले गए...चर्चा को बीच में छोड़कर रफू-चक्कर हो जाना, इस बात से साबित होता है कि विपक्ष हरियाणा प्रदेश के लोगों के हितों को लेकर कितना गंभीर है... जो लोग अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए वही लोग वहां पर नहीं थे।

