चंडीगढ़ के सेक्टर-39 सब्जी मंडी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका खारिज

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (संदीप कुमार माहना) – सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में चंडीगढ़ के सेक्टर-39 सब्जी मंडी को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर सब्जी मंडी आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका खारिज कर दी है। इसके साथ ही सेक्टर-39 मंडी में नीलामी प्रक्रिया जारी रखने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद चंडीगढ़ प्रशासन और मार्केट कमेटी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने साफ किया है कि मंडी के डेवलपमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन प्रक्रिया में कोई कानूनी रुकावट नहीं है और नीलामी तय नियमों के मुताबिक की जा सकती है।

#चंडीगढ़