पंजाब कांग्रेस में कुर्सी के झगड़े को लेकर दिल्ली में मीटिंग

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब कांग्रेस में कुर्सी के झगड़े के बीच हाईकमान ने दिल्ली में मीटिंग बुलाई है। पंजाब कांग्रेस इंचार्ज भूपेश बघेल दिल्ली में मीटिंग कर रहे हैं, को-इंचार्ज सूरज सिंह ठाकुर और रविंदर दलवी इस अहम मीटिंग में मौजूद हैं और बताया जा रहा है कि मीटिंग में पंजाब कुर्सी के झगड़े पर चर्चा हो रही है।

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी बीबी नवजोत कौर द्वारा पंजाब कांग्रेस के चार बड़े नेताओं पर लगाए गए आरोपों के बाद पूरी कांग्रेस में खलबली मच गई है, जिससे निकलने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने अब रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

#पंजाब कांग्रेस में कुर्सी के झगड़े को लेकर दिल्ली में मीटिंग