संसद की कार्यवाही शुरू, राज्यसभा में चुनाव सुधार पर बहस


संसद के शीतकालीन सत्र में आज भी विपक्षी दलों की तरफ से हंगामे के आसार हैं। दरअसल, राज्यसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बुधवार को तय समय से एक घंटा अधिक गुजरने पर भी वंदे मातरम पर चर्चा जारी रही। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चर्चा समाप्त न होने के कारण नेता सदन जेपी नड्डा चर्चा का जवाब देंगे। इसके तुरंत बाद चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी। आज राज्यसभा में चुनाव के लिए उठाए जाने वाले सुधारात्मक कदमों पर चर्चा होगी। 

# संसद