अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपये के गांजे के साथ एक गिरफ्तार 


राजासांसी, (अमृतसर), 10 दिसंबर (राजेश कुमार शर्मा, हरदीप सिंह खीवा) - कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपये के गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, अमृतसर का रहने वाला एक व्यक्ति कल बैंकॉक से थाई एयरलाइन की फ्लाइट से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा था। कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने जब उसके सामान की जांच की तो उसमें से करीब दस पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
 

#अमृतसर