अमृतसर पुलिस ने सीमा पार तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़
चंडीगढ़, 4 सितंबर- अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार तस्करी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान से जुड़े इस तस्करी गिरोह के पास से नशीले पदार्थ, हथियार और ड्रग मनी भी बरामद की गई है।
डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम हरप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह और रणजोध सिंह हैं। हरप्रीत और गुरपाल पहले मलेशिया गए थे और वहां से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में आए थे। उनकी सूचना पर पुलिस ने 2.02 किलोग्राम हेरोइन और .30 बोर की दो पिस्तौलें बरामद कीं।
इसके साथ ही रणजोध सिंह से दो और पिस्तौल (एक ग्लॉक 9 एमएम सहित) और 3.5 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। यह रकम हवाला के ज़रिए बाहर भेजी जानी थी।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय था और लगातार पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियार लाकर पंजाब में सप्लाई करता था। शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरोह के कई अन्य सदस्य भी इस नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।