रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री मोदी के जापान व चीन के दौरे पर दिया बयान
चंडीगढ़, 31 अगस्त - केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान व चीन के दौरे पर कहा, "यह बहुत बड़ी बात है। प्रधानमंत्री पहले जापान गए, जहां उनका दौरा बहुत सफल रहा और अब वे चीन पहुंचे हैं। वहां जरूर खास बातें निकलकर सामने आएंगी... इस मुलाकात से जो बातें सामने निकलकर आएंगी वह बहुत अच्छी होंगी। सारी दुनिया की आबादी भारत और चीन, इन दो देशों की आबादी के लगभग बराबर है। इस ओर हम दो देशों का योगदान हो सकता है। ऐसे में प्रधानमंत्री का चीन जाना न केवल हमारे देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी गेम चेंजर साबित होगा।
#रवनीत सिंह बिट्टू
# प्रधानमंत्री मोदी